Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsSP Brijesh Srivastava Reviews Crime Cases Orders Action Against Delays

क्राइम मीटिंग में एसपी ने कसी थानेदारों की नकेल

Kausambi News - एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने अपराध समीक्षा बैठक में गंभीर अपराधों की तुलना की और लंबित मामलों की जानकारी ली। उन्होंने वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाने का आदेश दिया और थानेदारों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 27 April 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
क्राइम मीटिंग में एसपी ने कसी थानेदारों की नकेल

एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने शनिवार की रात अपने कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में अपराध समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने भादवि, बीएनएसएस, अधिनियम, महिला संबंधी अपराध, एससी/एसटी एक्ट के तहत पंजीकृत अभियोगों की तीन वर्षीय तुलनात्मक समीक्षा की। गंभीर अपराधों के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। साथ ही केस से संबंधित वांछित अभियुक्तों, जिलाबदर अपराधियों, टॉप-10 अपराधियों एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों को अभियान चलाकर गिरफ्तार करने का आदेश दिया। लंबित विवेचनाओं का निस्तारण भी करने के लिए थानेदारों और विवेचकों से कहा। उन्होंने साफ कहा कि आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों का समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। एसपी ने साफ कहा कि अपराध का ग्रॉफ बढ़ने पर संबंधित थानेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें