कलयुगी बेटे ने पिता को पीट-पीटकर मार डाला
Kausambi News - महेवाघाट गांव में एक युवक ने भूमि बंटवारे के विवाद में अपने पिता की लाठी से पीटकर हत्या कर दी। आरोपी करन ने शराब के नशे में आकर अपने पिता रमेश यादव पर हमला किया। पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया,...

महेवाघाट गांव में शनिवार देर शाम भूमि के बंटवारे के विवाद में युवक ने पिता की लाठी से पीटकर हत्या कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची सौतेली मां को भी पीटा। गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महेवाघाट निवासी 45 वर्षीय रमेश यादव पुत्र मुफलू किसान थे। पहली पत्नी की मौत के बाद उन्होंने साली से दूसरी शादी कर ली थी। पहली पत्नी से बेटा करन यादव उर्फ गुड्डू है। दूसरी पत्नी फूला के बेटे अनूप ने बताया कि बड़ा भाई करन दो बीघा पैतृक जमीन में से अपने हिस्से की एक बीघा जमीन बेचना चाहता था।
पिता इसी वजह से भूमि का बंटवारा नहीं कर रहे थे। सभी लोग साथ रहते थे। अनूप के मुताबिक, शनिवार दोपहर करीब एक बजे आरोपी करन नशे में धुत होकर घर पहुंचा और बंटवारा करने के लिए पिता से झगड़ा करने लगा। उस वक्त परिवारीजनों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया। अनूप के अनुसार, देर शाम करन फिर से शराब पीकर घर पहुंचा। इस बार उसने लाठी से पिता की जमकर पिटाई कर दी। सिर व शरीर पर कई वार किए जाने से जख्मी पिता को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने चित्रकूट जिले के राजापुर में एक्स-रे कराने के लिए भेज दिया। एक्स-रे के बाद स्थिति नाजुक देख डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी। लेकिन मेडिकल कॉलेज ले जाते वक्त रास्ते में उनकी मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार वालों के आंसू थामे नहीं थम रहे हैं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अनूप की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।