Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsSon-in-law and Grandson Beaten by Father-in-law Over Buffalo Sale in Pipri

ससुर ने दामाद व नाती को डंडा से पीटकर किया घायल

Kausambi News - पिपरी के नूरपुर गांव में एक व्यक्ति ने भैंस बेचने के मामले में अपने दामाद और नाती को डंडे से पीटा। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है और दोनों को चोटें आई हैं। मामला दहेज विवाद से जुड़ा है और पुलिस जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 13 Dec 2024 10:17 PM
share Share
Follow Us on

पिपरी के नूरपुर गांव में गुरुवार की शाम को भैंस बेचने पर ससुर ने दामाद और नाती को डंडे से जमकर पीटा। इससे दोनों को चोटें आई हैं। नामजद तहरीर मिलने पर पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है। रनिहापर मजरा दरियापुर निवासी गुलाब चंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पत्नी से उसका दहेज को लेकर न्यायालय में मुकदमा चल रहा था। नाते-रिश्तेदारों की पंचायत में समझौता के बाद वह अपनी पत्नी के साथ रहने लगा था। 30 सितंबर को वह मुकदमे की पैरवी करने मंझनपुर गया था। आरोप है कि इसी दौरान उसकी पत्नी ने अपने पिता को घर बुलाकर दो भैंस, एक किलो चांदी और एक तोला सोने के जेवरात लेकर अपने मायके चली गई। पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की। गुरुवार सुबह उसकी पत्नी ने फोनकर बताया कि भैंस ने बच्चा दिया है। उसका मोलभाव करना है। गुलाब ने व्यापारी के साथ ससुराल जाकर 60 हजार रुपये में भैंस बेच दिया। इससे नाराज होकर ससुर ने डंडे से उसकी पिटाई शुरू कर दी। बीच बचाव करने पर नाती को भी पीट दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पिटाई से जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें