Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsSocial Welfare Department to Provide Scholarships Without Biometric Verification

छात्रवृत्ति के लिए बायोमीट्रिक सत्यापन अनिवार्यता समाप्त

Kausambi News - समाज कल्याण विभाग ने छात्र-छात्राओं को बायोमीट्रिक सत्यापन के बिना छात्रवृत्ति देने का निर्णय लिया है। आवेदन में हो रही देरी के चलते यह निर्णय लिया गया है। नई व्यवस्था अगले शैक्षिक सत्र से लागू होगी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 19 Jan 2025 04:55 PM
share Share
Follow Us on

समाज कल्याण विभाग छात्र-छात्राओं को बायोमीट्रिक सत्यापन के बगैर ही छात्रवृत्ति देगा। छात्रवृत्ति के आवेदन अग्रसारित होने में हो रही देरी के चलते निदेशालय ने बायोमिट्रिक सत्यापन की अनिवार्यता समाप्त कर दी है। नई व्यवस्था अगले शैक्षिक सत्र से अनिवार्य रूप से लागू होगी। शिक्षण संस्थानों से छात्रवृत्ति के आवेदनों को अग्रसारित करने की अंतिम तारीख 25 जनवरी है। यूआईडीएआई से मैप्ड डिवाइस अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर के पास नहीं है। उपलब्ध होने में समय लगेगा। लिहाजा, निदेशालय ने बायोमीट्रिक सत्यापन की व्यवस्था को खत्म करने का फैसला लिया है। इससे छात्रों को राहत होगी। उन्हें दिक्कतों को सामना नहीं करना पड़ेगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि निदेशालय के निर्देशानुसार अब बायोमीट्रिक सत्यापन के बिना कॉलेज आवेदन अग्रसारित कर सकते हैं। 25 जनवरी तक शत प्रतिशत आवेदन अग्रसारित नहीं करने वाले शैक्षणिक संस्थानों पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें