Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsSmart Meters Installation in Bharwari Municipality Survey Begins

नगर पालिका परिषद भरवारी में जल्द ही लगेगा स्मार्ट मीटर, सर्वे शुरू

Kausambi News - नगर पालिका परिषद भरवारी में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए सर्वे शुरू हो गया है। जीएमआर कम्पनी द्वारा बिजली के पोल और ट्रांसफॉर्मर का सर्वे किया जा रहा है। उपभोक्ताओं के लिए नए मीटर का इंस्टॉलेशन और पुराने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 18 Jan 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on

नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र में जल्द ही बिजली के स्मार्ट मीटर लगाये जाएंगे। इसके लिए विभाग द्वारा निर्देशित कम्पनी ने सर्वे की शुरुआत शुक्रवार से कर दी है। सर्वे में आये कार्यदायी कम्पनी के लोगों ने बताया कि सर्वे रिपोर्ट विभाग को प्रेषित करने के बाद पूरे भरवारी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगा दिया जायेगा। प्रदेश सरकार द्वारा स्मार्ट मीटर परियोजान के तरह नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र में कार्यदायी संस्था जीएमआर द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने के सर्वे शुक्रवार से चालू कर दिया गया है। कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर आनंद द्विवेदी के निर्देशन पर स्टोर इंचार्ज आनंद कुशवाहा व उनकी टीम द्वारा भरवारी में स्मार्ट लगाने के लिए फिलहाल अभी बिजली के पोल का सर्वे कर रही है। शुक्रवार को स्मार्ट मीटर लगाने के लिए सर्वे के लिए आयी टीम के स्टोर इंचार्ज आनंद कुशवाहा ने बताया कि पहले सर्वे में वह बिजली विभाग द्वारा लगाये गये विद्युत पोल का सर्वे करेंगे । जिससे लोगों के कनेक्शन की जानकारी हो सके। इसके बाद भरवारी क्षेत्र में लगाये गये ट्रांसफॉर्मर का सर्वे होगा। उसके बाद नया मीटर लगाने व पुराने मीटर हटाने का काम उपभोक्ताओं के लिए नि:शुल्क जीएमआर कम्पनी द्वारा किया जाएगा। जिसमें बिजली उपभोक्ताओं को कम्पनी आमार्ड केबिल भी नि:शुल्क देगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें