Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsSix Injured in Auto Accident While Avoiding Bike Rider in Manjhanpur

बाइक सवार को बचाने में ऑटो पलटा, छह घायल

Kausambi News - मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ओसा गांव के पास रविवार को एक ऑटो पलट गया, जब चालक ने बाइक सवार को बचाने की कोशिश की। इस हादसे में छह लोग घायल हुए, जिनमें एक की हालत गंभीर है। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 15 Dec 2024 04:50 PM
share Share
Follow Us on

मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ओसा गांव के समीप रविवार दोपहर बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में छह लोग घायल हो गए। सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मंझनपुर से सवारी लेकर ऑटो करारी जा रहा था। ओसा गांव के समीप अचानक सामने एक बाइक सवार आ गया। उसे बचाने के चक्कर में चालक नियंत्रण खो बैठा और ऑटो बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में मंझनपुर निवासी कामता प्रसाद, मनोहर दास, करारी निवासी जयकेश साहू, पिंडरा निवासी रामकिशन, अषाढ़ा निवासी मोहन व उनकी पत्नी उमा देवी घायल हो गए। आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और यात्रियों को बाहर निकालते हुए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने बताया कि उमा देवी की हालत गंभीर है। उन्हें एसआरएन अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें