भव्य कलश यात्रा संग श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ
Kausambi News - नगर पंचायत करारी के रामलीला मैदान में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें महिलाएं सिर पर कलश लेकर नृत्य करती हुई शामिल हुईं। व्यास विद्यानंद जी तिवारी ने कथा...
नगर पंचायत करारी के रामलीला मैदान में रविवार को श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। इससे पहले भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में शामिल नर-नारियों के जयकारे से इलाके का माहौल भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा की शुरूआत रामलीला मैदान से की गई। यात्रा सोनारन टोला, अशोक नगर, किंग नगर, इंद्रा नगर आदि मोहल्लों से होते हुए कथा स्थल पर ही समाप्त हुई। इसमें शामिल महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थीं। वह डीजे बैंड पर बज रही भक्ति गीतों की धुन पर नृत्य करते हुए जयकारे लगा रही थीं। पुरुषों में भी भक्ति का भाव देखने को मिला। पहले दिन कहा कहते हुए व्यास विद्यानंद जी तिवारी ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा विश्व की सभी कथाओं में श्रेष्ठ मानी गई है। जिस स्थान पर इस कथा का आयोजन होता है, वो तीर्थ स्थल कहलाता है। इसको सुनने एवं आयोजन कराने का सौभाग्य भी प्रभु प्रेमियां को ही मिलता है। इस मौके पर छोटेलाल चौरसिया, सुभाष चौरसिया, विजय वर्मा, सोनू चौरसिया, पंकज, मयंक वर्मा, अमन, अतुल, अंकित आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।