Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsShiv Sena Meeting Discusses Strengthening Hindu Society and Heritage

अयोध्या की तरह मथुरा और काशी भी हिंदुओं की धरोहर

Kausambi News - देवरा गांव के देव शरण स्मारक इंटर कॉलेज में शिवसेना की बैठक हुई, जिसमें हिंदू समाज की मजबूती और मथुरा व काशी को अयोध्या की तरह हिंदुओं की धरोहर के रूप में सुरक्षित रखने पर चर्चा की गई। प्रदेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 22 Dec 2024 11:01 PM
share Share
Follow Us on

देवरा गांव स्थित देव शरण स्मारक इंटर कॉलेज में रविवार को शिवसेना की बैठक हुई। इसमें संगठन के साथ हिंदू समाज की मजबूती पर चर्चा की गई। प्रदेश उपाध्यक्ष ने अयोध्या की तरह मथुरा और काशी को भी हिंदुओं की धरोहर बताया। बतौर मुख्य अतिथि बैठक को संबोधित करते हुए शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय चौबे ने कहा कि हिंदू जब जात-पात का भेदभाव भूलकर संगठित हो जाएगा तो फिरकापरस्त ताकतें अपने मंसूबे में कामयाब नहीं होंगी। भारत को हिंदू राष्ट्र बनने से कोई नहीं रोक पाएगा। अयोध्या की तरह मथुरा और काशी भी हमारी धरोहर है, इन्हें भी सुरक्षित व संरक्षित रखना हिंदुओं की जिम्मेदारी है।

बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी ने सैनिक प्रकोष्ठ के गठन का प्रस्ताव रखा। सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह व आयुष सिंह को विधान सभा क्षेत्र मंझनपुर अध्यक्ष बनाया गया। बृजेश कुमार श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी बनाए गए। बैठक की विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव रुचि तिवारी व महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष अर्चना द्विवेदी रहीं। इस मौके पर कमलाकांत विश्वकर्मा, अमन विश्वकर्मा, मनीष, धनंजय, उपेंद्र गर्ग, पवन कुमार द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें