Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsSevere Traffic Jam in Bharwari Hundreds of Vehicles Stuck for Hours

भरवारी में छह घंटे के भीषण जाम ने छुड़ाया पसीना

Kausambi News - नगर पालिका परिषद भरवारी में मंगलवार को रेलवे क्रॉसिंग के पास बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण लगभग छह घंटे तक भीषण जाम लगा रहा। इस दौरान न तो ट्रैफिक पुलिस दिखी और न ही स्थानीय प्रशासन की कोई कोशिश। आरपीएफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 19 Nov 2024 10:27 PM
share Share
Follow Us on

नगर पालिका परिषद भरवारी के शहरी क्षेत्र में मंगलवार को तकरीबन छह घंटे तक भीषण जाम लगा रहा। जाम में दर्जन भर स्कूली वाहनों के साथ ही सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन फंसे रहे। इस दौरान न तो ट्रैफिक पुलिस नजर आई और न ही चौकी के सिपाही दिखे। रेलवे क्रॉसिंग पर वाहनों के फंसने से दो घंटे तक रेल फाटक नहीं बंद हो पाया। आखिरकार आरपीएफ के जवानों ने मोर्चा संभाला। दोपहर 12 बजे से लगा जाम शाम छह के बाद खुल सका तो लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान बड़ी तादाद में लोगों के जरूरी कामकाज छूट गए। जाम की वजह रेलवे फाटक के पास बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों को बताया गया। लोगों ने कहा कि नगर पालिका और स्थानीय प्रशासन की लाख कवायदों के बाद भी भरवारी में जाम की समस्या दूर नहीं हो पा रही।

मंगलवार को दोपहर 12 बजे भरवारी रेलवे क्रॉसिंग के पास बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों के चलते जाम लगना शुरू हुआ। इसके बाद दोनों ओर से वाहन आते गए और जाम लगता चला गया। लोगों का कहना है कि अगर ट्रैफिक पुलिस अथवा पिकेट ड्यूटी पर पुलिस होती तो जाम इतना भीषण नहीं लगता। कोई कोशिश शुरू में की ही नहीं गई। वाहन चालक एक-दूसरे का मुंह देखते रहे और जाम लगता चला गया। लोगों की हालत तब खराब हुई जब जाम विकट हो गया और इसके खुलने के आसार दूर-दूर तक नहीं दिखे। लोगों ने बताया कि जानकारी देने के बाद भी स्थानीय चौकी से कोई भी मौके पर नहीं आया। जाम के बीच रेलवे फाटक खुला तो गाड़ियां आड़ा-तिरछा खड़ी होने की वजह से ट्रैक पर जाम लग गया। हालत यह हुई कि गौरा रोड, पुरानी बाजार, मंझनपुर रोड व करारी रोड सहित सभी मार्गों पर जाम लगता चला गया। दोपहर में स्कूलों की छुट्टी होने के चलते इलाके के पांच स्कूलों के दर्जन भर वाहन बच्चों सहित फंस गए। सैकड़ों वाहनों के जाम में फंसने से पूरा नगर हांफने लगा। रेलवे ट्रैक पर जाम की सूचना मिलते ही आरपीएफ ने मोर्चा संभाल लिया। दो घंटे तक रेलवे फाटक बंद नहीं हो पाया। लेकिन इस दौरान ट्रेनों की आवाजाही आरपीएफ के जवानों ने नहीं रुकने दी।

आरपीएफ के जवानों ने संभाला मोर्चा

भरवारी में भीषण जाम के दौरान रेलवे फाटक खुला तो ट्रैक पर जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। दो घंटे तक इसकी वजह से फाटक बंद नहीं हो पाया। इस दौरान कोई ट्रेन नहीं बाधित हो, इसके लिए फाटक के आसपास आरपीएफ के जवान डटे रहे।

स्कूली बस फंसी, अभिभावक बच्चों को लेकर गए

जाम के दौरान स्कूलों की छुट्टियां भी हो गईं। स्कूली बसें भी जाम में फंस गईं। इससे उनमें बैठे विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बस चालकों ने बच्चों के अभिभावकों को फोन कर जाम की जानकारी। अभिभावक छोटे बच्चों को खुद लेकर घर चले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें