रेलवे क्रासिंग गेट न खुलने से भरवारी में लगा भीषण जाम
Kausambi News - नगर पालिका परिषद भरवारी रेलवे क्रॉसिंग पर एक घंटे तक भीषण जाम लगा। जाम का कारण रेलवे क्रॉसिंग गेट का न खुलना था। रेलवे कर्मचारियों ने तकनीकी खराबी को ठीक कर जाम को समाप्त किया। लोग राहत की सांस ली जब...
नगर पालिका परिषद भरवारी रेलवे क्रॉसिंग पर गुरुवार अपराह्न एक घंटे तक भीषण जाम लग गया। जाम लगने की वजह रेलवे क्रासिंग गेट का न खुलना बताया गया। सूचना पर पहुंचे रेलवे के कर्मचारियों ने गेट की तकनीकी खराबी को दुरुस्त किया। इसके बाद गेट खुला तो धीरे-धीरे जाम खत्म होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। गुरुवार अपराह्न लगभग दो बजे भरवारी रेलवे क्रॉसिंग का गेट ट्रेन गुजरने के बाद बंद किया गया। ट्रेन जाने के बाद रेलवे कर्मचारियों द्वारा गेट खोला गया। इस दौरान एक गेट तो उठ गया पर तकनीकी खराबी के चलते दूसरा नहीं उठा। क्रॉसिंग बंद होने के कारण देखते ही देखते दोनों ओर भीषण जाम लग गया। लोग घंटे भरतक भीषण जाम में फंसे रहे। मामले की सूचना तकनीकी कर्मचारी को दी गई तो वह मौके पर पहुंचे और खराबी को ठीक किया। गेट में आई तकनीकी खराबी दूर होने के बाद जब जाम खुला तो धीरे-धीरे जाम समाप्त हो सका। जाम खत्म होने पर स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने राहत की सांस ली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।