Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीSeven Lekhpals in Sirathu Tehsil Assigned Additional Responsibilities

सिराथू के सात लेखपालों को मिला अतिरिक्त प्रभार

सिराथू तहसील में सात लेखपालों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। एसडीएम अजेन्द्र सिंह ने सभी को चेतावनी दी है कि मनमानी करने पर कार्रवाई की जाएगी। यह कदम सरकारी कार्यों के हित में उठाया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 20 Oct 2024 05:22 PM
share Share

सिराथू तहसील क्षेत्र में कार्यरत सात लेखपालों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। शनिवार को एसडीएम ने सभी को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी। साथ ही चेतावनी भी दी कि मनमानी करने पर कार्रवाई की जाएगी। सिराथू के एसडीएम अजेन्द्र सिंह ने बताया कि लेखपाल दिलीप कुमार प्रथम को बिदनपुर ककोढ़ा के साथ कसिया क्षेत्र, कमल सिंह को बिसारा के साथ केसारी क्षेत्र, सुनील द्विवेदी को सुल्तानपुर कसार के साथ अलीपुर जीता आमद हथगांव क्षेत्र, दिलीप कुमार द्वितीय को निजामपुर नौगीरा के साथ सैनी क्षेत्र, वहाज अहमद को गोविंदपुर गोरियों के साथ बम्हरौली क्षेत्र, विनोद कुमार पाल को संभुई के साथ परास क्षेत्र और लेखपाल मुकेश चंद्र पटेल को थुलबुला के साथ-साथ सिराथू एवं कूरामुरीदन क्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। एसडीएम ने कहा कि शासकीय कार्य हित में यह कदम उठाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें