आईजीआरएस निस्तारण में लापरवाही बरतने वाला लेखपाल निलम्बित
Kausambi News - सिराथू में आईजीआरसी शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले लेखपाल कमल पटेल को एसडीएम अर्जेंद सिंह ने निलंबित कर दिया। उन्हें कई बार सुधार के लिए हिदायत दी गई थी, लेकिन उन्होंने अनदेखी की। इस...
सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। शासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रम आईजीआरसी शिकायतों के निस्तारण में सिराथू में तैनात एक लेखपाल लापरवाही बरत रहा था। मामले में एसडीएम अर्जेंद सिंह ने कई बार हिदायत दिया पर सुधार नहीं हो रहा था। बुधवार को उन्होंने आरोपी लेखपाल को निलंबित कर दिया।
आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की शासन द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। मामले में डीएम मधुसूदन हुल्गी भी निस्तारण का फीडबैक लेने के लिए समय-समय पर स्थलीय सत्यापन कर रहे हैं। इसके बावजूद कुछ कर्मचारियों द्वारा निस्तारण में अनियमिता व हीलाहवाली बरती जा रही है। ऐसा ही एक मामला सिराथू तहसील में चल रहा था। तहसील में तैनात लेखपाल कमल पटेल को एसडीएम ने कई बार हिदायत दिया कि आईजीआरएस शिकायतों के निस्तारण की अनदेखी न करें और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। इसके बाद भी लेखपाल की मनमानी बंद होने का नाम नहीं ले रही थी। मामले को गम्भीरता से लेते हुए उन्होंने बुधवार को आरोपी लेखपाल को निलम्बित कर दिया। एसडीएम की कार्रवाई से तहसील में तैनात अन्य लापरवाह लेखपालों में हड़कम्प मच गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।