एसडीएम बदल गए हैं, आदेश नहीं मानूंगा
सिराथू तहसील के सौंरई बुजुर्ग गांव के एक व्यक्ति की जमीन पर दबंग निर्माण कर रहे हैं। शिकायत पर तत्कालीन एसडीएम ने कार्रवाई का निर्देश दिया था।...
देवीगंज। हिन्दुस्तान संवाद
सिराथू तहसील के सौंरई बुजुर्ग गांव के एक व्यक्ति की जमीन पर दबंग निर्माण कर रहे हैं। शिकायत पर तत्कालीन एसडीएम ने कार्रवाई का निर्देश दिया था। शनिवार को समाधान दिवस पर मामला दोबारा आया तो कानूनगो ने यह कहते हुए कार्रवाई से इंकार कर दिया कि पूर्व एसडीएम का आदेश वह नहीं मानेंगे। इसे लेकर वहां मौजूद सरकारी कर्मचारी और कोतवाल खफा हो गए। मामले की शिकायत डीएम से की गई तो तहसील प्रशासन हरकत में आया।
सौंरई बुजुर्ग निवासी राजकुमार प्रजापति की जमीन पर गांव के दबंग कब्जा कर रहे हैं। राजकुमार प्रजापति ने इसकी शिकायत तत्कालीन एसडीएम राजेश श्रीवास्तव से की थी। एसडीएम ने निर्माण कार्य रोकने का निर्देश दिया था। शनिवार को राजकुमार प्रजापति दोबारा कड़ा धाम कोतवाली पहुंचा। कोतवाल को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि दबंग ने निर्माण कार्य नहीं रोका है। कोतवाल राकेश तिवारी ने कानूनगो से कहा कि जब एसडीएम का आदेश है तो निर्माण क्यों नहीं रुकवाया जा रहा है। इस पर कानूनगो महंत लाल ने कहा कि यह पूर्व एसडीएम का आदेश है। वह इसको नहीं मानेंगे। इसको लेकर कोतवाल ने नाराजगी जाहिर की। वहीं राजकुमार प्रजापति ने मौके से ही डीएम को फोन किया और पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद एसडीएम प्रखर उत्तम से भी राजकुमार ने बातचीत की। एसडीएम ने कहा कि जब कोई नया आदेश नहीं हुआ है तो पूर्व का आदेश माना जाएगा। निर्माण कार्य तत्काल रोका जाए, लेकिन कानूनगो ने कोई बात नहीं मानी। इससे नाराज इंस्पेक्टर राकेश तिवारी ने कानूनगो के खिलाफ एसडीएम को रिपोर्ट भी भेजी है। वहीं कानूनगो का कहना है कि अधिकारियों का तबादला होता रहता है। वह किसका आदेश माने।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।