Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीScientific Awareness Program on Clean Environment and Healthy Living in Kaushambi

स्वच्छ पर्यावरण वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के दिशा निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब कौशाम्बी ने स्वच्छ पर्यावरण एवं स्वस्थ जीवन हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य, स्वच्छता...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 20 Nov 2024 08:03 PM
share Share

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के दिशा निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब कौशाम्बी द्वारा बुधवार को विज्ञान लोक प्रियकरण एवं संचार कार्यक्रम अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज ओसा में स्वच्छ पर्यावरण एवं स्वस्थ जीवन हेतु वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं स्वच्छ पर्यावरण पर वैज्ञानिक व्याख्यान, प्रयोग प्रदर्शन, खाद्य पदार्थ मिलावट की जांच, जल शुद्धता परीक्षण तथा विद्यार्थियों के मध्य पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता कराई गई। इसी क्रम में 23 नवंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज देवखरपुर में अंधविश्वासों के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होगा। यह जानकारी देते हुए जिला समन्वयक वसीम अहमद ने बताया कि कार्यक्रम में कक्षा छह से 12 तक के विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें