स्कूल में घुसकर प्रबंधक को पीटा, केस दर्ज
Kausambi News - नगर पालिका परिषद मंझनपुर में स्कूल प्रबंधक राजेंद्र सिंह पर मैकेनिकों और उनके साथियों ने हमला किया। 15 जनवरी को बस की स्विच ठीक करते समय विवाद हुआ। हमलावरों ने स्कूल प्रबंधक को घर में घुसकर भी पीटा।...
नगर पालिका परिषद मंझनपुर के कोर्रों रोड निवासी राजेंद्र सिंह उर्फ बनवारी लाल ने बताया कि घर के समीप ही उन्होंने एएल कान्वेंट स्कूल खोल रखा है। 15 जनवरी की दोपहर स्कूल बस की स्विच खराब हो गई थी। इसे बनवाने के लिए बस चालक संदीप कुमार कस्बा के बरदहाई बाजार स्थित दुकान से दो मैकेनिकों को बुलाकर लाया था। स्विच ठीक करने के दौरान किसी बात को लेकर मैकेनिकों से बहस हो गई। इतने में मैकेनिकों ने फोन कर कस्बा निवासी अपने साथी आमिर, फुरकान, शानू व आठ अन्य अज्ञात युवकों को बुला लिया। इन सभी ने गाली-गलौज करते हुए पिटाई शुरू कर दी। जान बचाने के लिए स्कूल प्रबंधक भागकर घर में घुस गए तो हमलावरों ने भीतर घुसकर पीटा। पीड़ित स्कूल प्रबंधक ने घटना की तहरीर उसी रोज पुलिस को दी थी। जांच के बाद शुक्रवार को पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। मंझनपुर इंस्पेक्टर संजय तिवारी का कहना है कि आरोपियों की तलाश कराई जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।