गजब: कॉन्वेंट की तर्ज पर कंपोजिट विद्यालय में पढ़ाई कर रहे बच्चे
Kausambi News - परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह के निरीक्षण के दौरान अंग्रेजी में जवाब देकर सभी को चौंका दिया। कक्षा 6 और 8 के छात्रों ने सवालों का आत्मविश्वास से उत्तर दिया। प्रधानाध्यापक...
परिषदीय विद्यालयों के बच्चे कॉन्वेंट की तर्ज पर अंग्रेजी में जवाब दे रहे हैं, यह सुनकर हर कोई चौक जाएगा। लेकिन यह कोई फिल्म की स्टोरी नहीं बल्कि हकीकत है। बुधवार को कुछ ऐसा ही नहीं एक विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह को देखने को मिला। बच्चों से सवाल पूछने पर जब अंग्रेजी में जवाब मिला तो वह गदगद हो गए। डीपीआरओ बीआरसी सिराथू के कंपोजिट विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र फत्तेपुर बेला का बुधवार को औचक निरीक्षण करने पहुंचे। यहां पर उन्होंने सबसे पहले ऑपरेशन कायाकल्प के कार्यों को देखा। विद्यालय में पंजीकृत 239 के सापेक्ष 188 की उपस्थिति व प्रधानाध्यापक मनोज कुमार समेत सभी छह सहायक शिक्षक उपस्थित रहे। इसके बाद उन्होंने बच्चों का शैक्षिक स्तर जानना चाहा। उन्होंने कक्षा छह के अंश यादव, गौरव यादव, स्नेहा यादव, कक्षा आठ की शानिया, कक्षा सात के उमंग तिवारी, राधिका व आस्था गुप्ता से सवाल किया। बच्चों ने डीपीआरओ के सवालों का जवाब बेबाकी से अंग्रेजी में दिया। बच्चों का शिक्षण स्तर देख डीपीआरओ ने शाबाशी दी। कम्पोजिट विद्यालय फत्तेपुर बेला के बच्चों को प्रधाध्यापक मनोज कुमार ग्रामर पढ़ाते हैं। यहां शिक्षण की खास बात यह है कि जो बच्चे कमजोर श्रेणी में हैं उन्हें अलग से बैठाकर दोबारा पढ़ाया जाता है। कक्षा एक से आठवीं तक पढ़ने वाले बच्चे सप्ताह में दो दिन एक ही कलर के निजी कपड़ों में विद्यालय पहुंचते हैं।
वहीं, प्रधानाध्यापक मनोज कुमार का कहना है कि सभी शिक्षक समय से पहुंचते हैं। पूरी लगन के साथ बच्चों को पढ़ाते हैं। जिन बच्चों को एक बार में समझ में नहीं आता उसके लिए अलग से कक्षा लगाई जाती है।
कम्पोजिट विद्यालय फत्तेपुर बेला को ग्राम प्रधान ने जहां 19 पैरामीटर पर खरा साबित कर दिया है। वहीं, शिक्षकों ने भी बच्चों की पढ़ाई में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। यहां के ग्राम प्रधान व शिक्षकों से जिले के अन्य प्रधानों व शिक्षकों को सबक लेना चाहिए।
- अनिल कुमार सिंह, डीपीआरओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।