Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsScheduled Power Supply Disruption in Bharwari for Maintenance on October 21-22

दो दिन बाधित रहेगी भरवारी की विद्युत आपूर्ति

Kausambi News - नगर पालिका परिषद भरवारी में 21 और 22 अक्टूबर को 33 केवीए की तारों और खंभों का मरम्मतीकरण कार्य होगा। इस दौरान सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। शाम 4 बजे के बाद बिजली की सप्लाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 21 Oct 2024 12:03 AM
share Share
Follow Us on

नगर पालिका परिषद भरवारी में सोमवार व मंगलवार को 33 केवीए की तारो और खंभों का मरम्मतीकरण कार्य होगा। इसके चलते सुबह 10 बजे से शाम को 4 बजे तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। शाम को 4 बजे के बाद बिजली की सप्लाई अनवरत जारी रहेगी। भरवारी पावर हाउस के अवर अभियंता एन.एल यादव एवं खंड अभियंता केएल यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि सिराथू से भरवारी पावर हाउस तक आने वाली 33 केवीए की तारे अधिक ढीली हो गई हैं। इसके चलते आए दिन तारों में फॉल्ट हो जाता है और बिजली की सप्लाई बाधित हो जाती है। सिराथू से भरवारी तक 33 केवीए की तारो और कई बिजली के खंभे की मरम्मतीकरण का कार्य कल और परसो दो दिन तक किया जाएगा। बिजली की तारो और खंभों के मरम्मतीकरण के चलते 21 और 22 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से शाम को 4 बजे तक बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें