प्रभु भक्ति में ही मानवजाति का मोक्ष

पूरामुफ्तती के नयागंज मनौरी में आयोजित श्रीमद भागवत कथा का बुधवार को तीसरा अध्याय सम्पन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 12 Feb 2020 11:45 PM
share Share

रामनगर वासियों के लिए एक अच्छी खबर। अब पासपोर्ट के लिए जिला मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।रामनगर डाकघर में जल्द ही पासपोर्ट सेवा केन्द्र की सुविधा शुरू हो जाएगी। डाक विभाग के स्तर पर इसको लेकर जरूरी तैयारी पूरी कर दी गयी है। पासपोर्ट सेवा केन्द्र के लिए डाकघर परिसर में भवन का चयन कर लिया गया है। इस चयनित भवन के रंग रोगन के साथ डाक विभाग के स्तर पर अन्य जरूरी प्रबंध भी लगभग पूरी कर ली गयी है। डाक विभाग के सूत्रों की माने तो डाक विभाग के स्तर पर भवन में जरूरी तैयारी कर इस संबंध में पासपोर्ट कार्यालय को सूचना भेज दी गई है। अब पासपोर्ट विभाग के स्तर पर यहां जरूरी मशीन लगाने का काम होगा। इन मशीनों के लगने के साथ ही कायार्े के निष्पादन के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। इसके साथ ही इस केन्द्र के माध्यम से लोगों को सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। इधर रामनगर में केन्द्र की स्थापना की जानकारी मिलने से लोगों में खुशी की लहर है। डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र के काम करना शुरू करने के बाद रामनगर समेत बगहा अनुमडंल के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए बेतिया या पटना का रूख नही करना पड़ेगा। इसके शुरू हो जाने से लोगों के समय और रकम दोनों की बचत होगी। उल्लेखनीय है कि देवराज, भैरोगंज समेत उतरी क्षेत्र के कई गांवों से बड़ी संख्या में लोग रोजगार के सिलसिले में खाडी देशों का रूख करते है। जिनको इस केन्द्र के शुरू होने के बाद राहत मिलेगी। रामनगर डाकघर के प्रभारी उपडाकपाल नयन कुमार ने डाकघर परिसर में पासपोर्ट सेवा केन्द्र के लिए भवन चिह्नित किए जाने की बात स्वीकार की है। हालांकि उन्होंने इससे अधिक कुछ भी बता पाने में अपनी असमर्थता जताई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें