दशहरें मेले में बिजली की तारों से कोई हादसा हुआ ठेकेदार पर होगी एफआई
Kausambi News - नगर पालिका परिषद भरवारी में दो दिवसीय दशहरा मेले का आयोजन हो रहा है। सीओ अवधेश विश्वकर्मा ने ठेकेदारों को चेतावनी दी कि यदि विद्युत तारों में कोई हादसा हुआ तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। मेले में...
नगर पालिका परिषद भरवारी में शनिवार व रविवार को दो दिवसीय दशहरा मेले का आयोजन है। भरवारी के ऐतिहासिक दशहरें में लाखों की भीड़ जमा होती है। ऐसे में मेला सकुशल सुरक्षित कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा ने कम्पटीशन लाइट के ठेकेदारों से मिलकर चेतावनी दिया कि विद्युत तारों से हादसा हुआ तो उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा दी जायेगी। सीओ ने शुक्रवार को एसडीओ के एल यादव, जेई एनएन यादव व इंस्पेक्टर कोखराज दुर्गेश गुप्ता ने मेला कमेटी के लोगों के साथ मिलकर मेले में लगाई जाने वाली कम्पटीशन लाइट के ठेकेदारों से बात चीत की। उन्होने कहा कि मेले के दौरान बल्लियों पर लगाई जा रही तारों की ऊंचाई कम से कम 8 फिट पर रखें ताकि दशहरें में जो भीड़ मेला देखने आये तो आसानी से आ-जा सके। यदि इससे कम ऊंचाई पर बिजली के ठेकेदारों ने तार लगाया और दशहरें के दौरान बिजली के कोई घटना या दुर्घटना हुई तो सम्बंधित बिजली लगाने वाले ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। इसके अलावा दशहरें में लगाई जाने वाली तारे फ्रेश हो और जगह-जगह से कटी हुई नही होनी चाहिए। दशहरें मेले में साउंड लगाने वाली कम्पनी के लोगों को भी चेतावनी दिया कि एक ही स्थान पर अधिक साउंड न लगाकर बजायें। बेहतर होगा कि पूरे नगर में फैलाकर साउंड लगाये और धीमी आवाज़ में बजाये। इस दौरान चौकी प्रभारी अभिषेक गुप्ता, रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीतू केसरवानी, महामंत्री उपांशु केसरवानी, सभासद शंकर लाल केसरवानी सहित कमेटी के तमाम लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।