पर्स छीनने वालों की हुई पहचान, केस दर्ज
सरायअकिल थाना क्षेत्र के पठन पुरवा गांव की प्रीती देवी ने बताया कि रविवार को ई-रिक्शा से मायके जाते समय बाइक सवार युवकों ने उसका पर्स छीन लिया। पर्स में नकद, सोने का हार और आईडी थी। घटना की शिकायत...
सरायअकिल थाना क्षेत्र के पठन पुरवा गांव की प्रीती देवी पत्नी अखिलेश कुमार ने बताया कि रविवार दोपहर 12 बजे वह अपने पिता के साथ ई-रिक्शा से मायके करारी के नेवारी गांव जा रही थी। रास्ते में गुवारा तैयबपुर चौराहे के पास पहुंचते ही करारी की तरफ से आए बाइक सवार दो युवकों ने हाथ से पर्स छीन लिया था। पर्स में दो हजार रुपया नकद, डेढ़ तोला सोने का हार, एक जोड़ी बिछिया व आईडी था। पीड़िता ने घटना की शिकायत तभी करारी पुलिस से की थी। करारी इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान म्योहर निवासी सत्यम व शिवम के रूप में हुई है। उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। मुकदमा सोमवार को पहचान किए जाने के बाद दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।