Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsRobbery Incident in Karari Police Arrest One More Accused Two Already in Jail

25 हजार रुपये की शर्त लगाकर की थी महिला से छिनैती

Kausambi News - करारी थाना क्षेत्र में 10 नवंबर को एक महिला से बदमाशों ने 25 हजार रुपये की शर्त लगाकर छिनैती की थी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और दो पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। महिला का पर्स छिनने के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 1 Dec 2024 05:05 PM
share Share
Follow Us on

करारी थाना क्षेत्र के गुवारा तैयबपुर चौराहा के समीप 10 नवंबर को महिला से बदमाशों ने आपस में 25 हजार रुपये की शर्त लगाकर छिनैती की थी। पुलिस ने घटना में शामिल एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य की तलाश की जा रही है। दो बदमाश पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। सरायअकिल थाना क्षेत्र के पठन पुरवा गांव की प्रीती देवी पत्नी अखिलेश कुमार 10 नवंबर की दोपहर अपने पिता के साथ ई-रिक्शा से मायके करारी के नेवारी गांव जा रही थी। गुवारा तैयबपुर चौराहा के पास करारी की तरफ से आए बाइक सवार दो युवक झपट्टा मारकर उसके हाथ में रहा पर्स छीनकर फरार हो गए थे। पर्स में दो हजार रुपया नकद, डेढ़ तोला सोने का हार, एक जोड़ी बिछिया व आईडी थी। मामले में पीड़िता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ। घटना में शामिल करारी इलाके के अर्का महावीरपुर निवासी सत्यम व शिवम को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। शनिवार की शाम पुलिस ने सालेपुर चौराहा से संदीपन घाट के गनसरी निवासी जाकिर पुत्र मुन्ने को गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर विनीत सिंह के मुताबिक जाकिर ने सत्यम व शिवम उस रोज एक बाइक पर थे। जबकि, दूसरी बाइक पर वह और उसका साथी भाई जान उर्फ हिफजान पुत्र मो. हसीन निवासी अकबरपुर थाना नवाबगंज जिला प्रयागराज थे। दोनों गुटों में शर्त लगी थी कि जो भी महिला का पर्स छीनेगा वह दूसरे गुट को 25 हजार रुपये देगा। छिनैती सत्यम-शिवम ने की थी। बाद में इन लोगों ने वायदे के मुताबिक 25 हजार रुपये दिए भी थे। पकड़े गए बदमाश के पास से 10 हजार रुपया व एक तमंचा बरामद किया गया है। पुलिस फरार आरोपी भाई जान की तलाश कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें