25 केंद्रों पर 262 कृषकों से हुई 1312.28 मीट्रिक टन धान खरीद
जिले में धान खरीद अब तेजी से बढ़ने लगी है। 20 नवम्बर तक 25 केंद्रों पर 1312.28 मीट्रिक टन धान खरीदा गया, जो पिछले वर्ष से 355 मीट्रिक टन अधिक है। 60 फीसदी कृषकों को भुगतान किया जा चुका है और क्रय...
जिले में धान खरीद अब धीरे-धीरे तेजी पकड़ने लगी है। 20 नवम्बर तक जिले के 25 केंद्रों पर कृषकों से 1312.28 मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 355 मीट्रिक टन अधिक है। इतना ही नहीं जिन कृषकों से धान खरीद की गई है उनमें से 60 फीसदी से अधिक भुगतान भी विभाग कर चुका है। जिले में कृषकों से धान खरीद करने के लिए विभिन्न शाखाओं के 25 क्रय केंद्र खोले गए हैं। इन क्रय केंद्रों की डीएम मधुसूदन हुल्गी द्वारा लगातार मानीटरिंग कराई जा रही है। इसके चलते पिछले वर्ष की तुलना में 20 नवम्बर तक धान खरीद में तेजी देखने को मिल रही है। जानकारी देते हुए जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुधांशु शेखर चौबे ने बताया कि 20 नवम्बर तक जिले के सभी धान क्रय केंद्रों पर 262 कृषकों से 1312.28 मीट्रिक धान खरीद की जा चुकी है। इतना ही नहीं 196 कृषकों को बेचे गए धान की कुल रकम उनके खाते में 225.212 लाख रुपया भुगतान किया जा चुका है। यह भी बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में 20 नवम्बर तक जिलेभर में महज 957 मीट्रिक टन धान की खरीद हो सकी थी। इस वर्ष धान खरीद में दिख रही तेजी के चलते माना जा रहा है कि लक्ष्य की पूर्ति निर्धारित अवधि से पूर्व ही प्राप्त कर ली जायेगी। बहरहाल कुछ भी धान खरीद की प्रगति शुरुअता में अच्छी होने पर महकमे के लोग राहत महसूस कर रहे हैं।
डीएम के निर्देशानुसार सभी क्रय केंद्रों की मानीटरिंग कराई जा रही है। केंद्रों पर कृषकों की सुविधा का पूरा खयाल रखते हुए तौल पूरी पारदर्शिता के साथ हो रही है। खरीद इसी तरह जारी रही तो शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति जल्द कर ली जायेगी।
सुधांशु शेखर चौबे, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।