मल्हीपुर कोटेदार के विरुद्ध ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
Kausambi News - चायल तहसील क्षेत्र के श्यामपुर उर्फ मल्हीपुर के कार्डधारकों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने डीएम से शिकायत की कि राशन वितरण में घटतौली हो रही है और अंगूठा लगवाने के बाद राशन नहीं मिला। डीएम...
चायल तहसील क्षेत्र के श्यामपुर उर्फ मल्हीपुर के कार्डधारकों ने गुरुवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर कोटेदार के विरुद्ध डीएम से शिकायत की। आरोप लगाया कि अंगूठा लगवाने के बाद उन्हें राशन का वितरण नहीं किया गया। इतना ही नहीं जब भी वितरण करता है, तो घटतौली की जाती है। डीएम ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। श्यामपुर उर्फ मल्हीपुर की मीना देवी, श्यामकली, बिट्टन देवी, सुकुरी समेत दर्जनों कार्ड धारक गुरुवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। डीएम को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि केवाईसी के बहाने कार्डधारकों से जून माह में अंगूठा लगवा लिया गया और राशन का वितरण नहीं किया गया। यह भी आरोप लगाया कि राशन मांगने पर कोटेदार गांव के दबंगों को शराब पिलाकर गाली गलौज कराता है। इतना ही नहीं जब भी वितरण किया जाता है तो प्रत्येक कार्डधारक के राशन से एक किलो निकाल लिया जाता है। डीएम ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए डीएसओ को जांच कराकर कार्रवाई का निर्देश दिया। शिकायत करने वालों में उक्त चारों समेत गांव की गुड़िया देवी, केसिया, अनिल कुमार, सुनीता, मंजू, लालजी, राजकुमार समेत दर्जनों कार्डधारक शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।