सिराथू के आधा दर्जन गांवों में बूंदाबांदी
Kausambi News - सिराथू ब्लॉक क्षेत्र में रविवार को मौसम में बदलाव आया। आधा दर्जन गांवों में झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। सुबह की तेज धूप के बाद अपरान्ह करीब डेढ़ बजे बारिश शुरू हुई, जिससे लोग...

सिराथू ब्लॉक क्षेत्र रविवार अपरान्ह मौसम में तब्दीली देखने को मिली। आधा दर्जन गांवों में अपरान्ह झमाझम बारिश शुरू हो गई। लगभग पांच मिनट हुई बारिश से लोगों ने तपिश भरी गर्मी से राहत महसूस किया। रविवार की सुबह से तल्ख धूप निकलने पर गर्मी से लोगों का हाल बेहाल रहा। गर्मी से बचने के लिए लोग अपने-अपने घरों में दोपहर को दुबके नजर आये। इसी दौरान अपरान्ह लगभग डेढ़ बजे आसमान में बादलों का झुरमुट छाने लगा। देखते ही देखते पांच मिनट तक पइंसा, रामपुर धमावां, कैमा, कुंड्रावी, घटमापुर, अनेठा आदि गांवों में झमाझम बारिश हुई। इससे बदन को झुलसा देने वाली गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली।
हालाकि शाम चार बजे पुन: धूप होने पर लोगों को उमस का एहसास होने लगा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।