कोटे की दुकानों में पहुंचकर कराए ई-केवाईसी
Kausambi News - राशनकार्ड लाभार्थियों का ई-केवाईसी नि:शुल्क किया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी मंगेश कुमार मौर्य ने बताया कि उचित दर दुकानों पर जाकर लाभार्थी ई-केवाईसी करा सकते हैं। इसके माध्यम से मोबाइल नंबर जोड़ने और...
राशनकार्ड लाभार्थियों के डाटाबेस मे सीडेड आधार नंबर का समुचित वैलिडेशन नहीं हो पाने के कारण पात्र/अपात्र लाभार्थियों की पहचान तथा आधार ऑथेन्टिकेशन से खाद्यान्न वितरण में समस्या आ रही है। इन समस्याओं के निस्तारण के लिए ई-केवाईसी किया जाना है। ऐसे में कार्ड धारक संबंधित राशन की दुकान में पहुंचकर ई-केवाईसी कराना सुनिश्चित करें। जिला पूर्ति अधिकारी मंगेश कुमार मौर्य ने बताया कि राशनकार्ड लाभार्थियों की ई-केवाईसी का कार्य ई-पॉस के माध्यम से उचित दर विक्रेताओं के सहयोग से नि:शुल्क कराया जाएगा। लाभार्थी अपने निकटतम किसी भी उचित दर की दुकान पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं। ई-केवाईसी के लिए लाभार्थियों का बायोमेट्रिक ऑथेन्टिकेशन किया जाएगा। ई-केवाईसी के साथ इस विकल्प के अन्तर्गत राशनकार्ड से मोबाइल नंबर जोड़े जाने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इसका उपयोग राशनकार्ड मुखिया द्वारा करते हुए मोबाइल नंबर फीड/संशोधित किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस मोबाइल नंबर पर कार्ड पर प्राप्त होने वाले राशन का विवरण एसएमएस द्वारा प्राप्त होगा। यदि किसी राशनकार्ड में मुखिया से परिजन का संबंध गलत प्रदर्शित है, तो उसे भी सुधारा जा सकेगा। इस संशोधन का अधिकार भी केवल राशनकार्ड के मुखिया को होगा। अन्य सभी राशनकार्ड सदस्यों को मात्र ई-केवाईसी ही करना होगा। जिला पूर्ति अधिकारी ने सभी राशनकार्ड परिवार से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग उचित दर दुकानों में पहुंचकर अपना ई-केवाईसी पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। ताकि भविष्य में किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।