राशन के लिए तीन किमी का सफर तय कर रहे 618 कार्ड धारक
कामा गांव के 618 राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न के लिए तीन किमी की दूरी तय करनी पड़ रही है। यह समस्या चार महीने पहले राशन दुकान के निलंबन के बाद शुरू हुई। नए राशन दुकान का चयन नहीं हुआ है, जिससे...
पइंसा क्षेत्र के कैमा गांव के 618 राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न के लिए करीब तीन किमी की दूरी तय करनी पड़ रही हैं। यह समस्या चार माह पूर्व गांव का कोटा निलंबित किए जाने के बाद से बनी हुई है। राशन की दुकान का चयन अब तक नए सिरे से नहीं हो पाया है। इसे लेकर उपायुक्त स्वत: रोजगार कार्यालय में तैनात एक बाबू की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि, डीएम ने जांच कराकर आरोपी कर्मचारियों पर कार्रवाई करने व जल्द ही नई दुकान का आवंटन कराने की बात कही है। कैमा गांव में अंत्योदय के 68 और पात्र गृहस्थी योजना के 550 राशन कार्ड धारक हैं। 31 जुलाई को यहां की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान घटतौली के आरोप में निलंबित कर दी गई थी। इसे तीन किलोमीटर दूर मोहब्बतपुर अनेठा गांव से संबंद्ध कर दिया गया था। तभी से हर महीने कार्ड धारकों को राशन लेने के लिए इतनी दूरी तय करनी पड़ती है। बीडीओ का कहना है कि बैठक के बाद जितने समूहों ने आवेदन किया था, उन सभी समूहों के अभिलेख एडीओ आइएसबी द्वारा उपायुक्त स्वत: रोजगार कार्यालय को भेजा जा चुका है। चयन की प्रक्रिया में देरी कहां हो रही है, इसकी जानकारी की जाएगी।
इन समूहों ने किया है आवेदन
लॉक डाउन महिला स्वयं सहायता समूह, जय मां दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूह, गंगा माता महिला स्वयं सहायता समूह, भोले नाथ महिला स्वयं सहायता समूह और संतोषी महिला स्वयं सहायता समूह ने राशन की दुकान के लिए आवेदन किया है।
बोले कार्ड धारक
राशन की दुकान को तीन किलोमीटर दूर अटैच कर दिया गया है। खाद्यान लेने जाने में परेशानी होती है। जिन घरों में सिर्फ बुजुर्ग हैं, उन्हें सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। तत्काल नई दुकान का आवंटन होना चाहिए। - रामप्रसाद
कई बार एक दिन में राशन नहीं मिल पाता है तो दूसरी अथवा तीसरी बार तीन किमी दूर दुकान जाना पड़ता है। अधिकारियों की लापरवाही के कारण नई दुकान का चयन नहीं हो पा रहा है। जिलाधिकारी को कार्रवाई करनी चाहिए। - सूरसती
वर्जन
खुली बैठक और आवेदन के बाद भी राशन की नई दुकान का चयन नहीं होना गंभीर बात है। संबंधित विभाग के अफसरों से जवाब-तलब किया जाएगा। शिथिलता बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही दुकान का आवंटन कराया जाएगा।
मधुसूदन हुग्ली- जिलाधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।