Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीRapid Action Force Conducts Route March in Prayagraj for Community Safety and Disaster Preparedness

आरपीएफ ने कड़ा धाम क्षेत्र का किया भ्रमण

रैपिड एक्शन फोर्स की 101वीं बटालियन ने रविवार को कड़ा धाम क्षेत्र में रूट मार्च किया। डिप्टी कमांडेंट राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में जवानों ने क्षेत्र की जनसंख्या और संवेदनशील स्थानों की जानकारी इकट्ठा...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 24 Nov 2024 04:26 PM
share Share

रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की 101वीं बटालियन (प्रयागराज) के जवानों ने रविवार को कड़ा धाम क्षेत्र में रूट मार्च किया। कमांडेंट मनोज कुमार गौतम के निर्देश पर डिप्टी कमांडेंट राजेंद्र सिंह ने 40 जवानों की टीम के साथ कड़ाधाम थाना क्षेत्र में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में शीतलाधाम, देवीगंज के साथ ही संवेदनशील एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों में रूट मार्च कर लोगों से परिचय किया। डिप्टी कमाण्डेट राजेंद्र सिंह ने बताया कि परिचय अभ्यास के दौरान इलाके की जनसंख्या, सामुदायिक दृष्टि से संवेदनशील जगहों तथा विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा तथा बलवाइयों की सूची तैयार की जाएगी, ताकि भविष्य में कोई साम्प्रदायिक तनाव एवं दंगा कि स्थिति घटित होने या प्राकृतिक आपदा होने पर कारगर ढंग से उस पर नियंत्रण किया जा सके। डिप्टी कमांडर ने बताया कि सदस्यों द्वारा जानकारी प्राप्त कर क्षेत्रों का सांकेतिक चित्र भी बनाया जाएगा। इस मानचित्र के तहत निकट भविष्य में होने वाली प्राकृतिक आपदा दंगा, बलवा आदि की स्थिति में उस स्थान पर जाने के रास्ते, वहां से निकलने के रास्ते, हॉस्पिटल स्कूल आदि पर कैसे पहुंच जाए और लोगों को किन रास्तों से सुरक्षित बाहर निकाल कर अस्पताल एवं सुरक्षित स्थानों पर लाया जाए ये सभी प्वाइंट नक्से में अंकित रहेंगे। बताया कि कड़ाधाम क्षेत्र के बाद वह पइंसा थाना क्षेत्र एवं जनपद के कई अन्य थाना क्षेत्र में रूट मार्च कर जानकारी इकट्ठा करेंगे। साथ ही अपने उच्च अधिकारियों से पूरी जानकारी साझा करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें