Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsRamleela Begins in Bharwari Ravana s Birth Scene Enacted

रावण जन्म लीला के साथ प्रभु अवतार की भविष्यवाणी से हलचल

Kausambi News - भरवारी पुरानी बाजार की रामलीला का शनिवार को शुभारंभ हुआ। आदर्श बाल रामलीला मंडली ने रावण और उसके परिवार के जन्म की लीला का मंचन किया। मंचन में देवताओं ने भगवान विष्णु से रावण के अत्याचारों से मुक्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 21 Oct 2024 05:05 PM
share Share
Follow Us on

भरवारी पुरानी बाजार की रामलीला शनिवार को आरंभ हो गई। चित्रकूट से आई आदर्श बाल रामलीला मंडली ने दूसरे दिन रावण जन्म की लीला का मंचन किया। रविवार को हुए मंचन में प्रभु श्रीराम के जन्म की भविष्यवाणी से जहां लोगों मे हलचल थी वहीं दूसरे ही दिन रावण, मेघनाद, विभीषण जन्म की लीला का भी मंचन हुआ। रावण ने जन्म के साथ ब्रह्मा से वर मांगा कि वानर और मनुष्य को छोड़ उसकी मौत किसी के हाथ न हो। दूसरी तरफ कुम्भकरण छह माह सोने तथा एक दिन जागने का वरदान मांगता है। जबकि विभीषण भगवान के चरणों में अनुराग का वर मांगता है। मंचन में ब्रह्मा ने लंकिनी को चेताया कि राक्षसों का यह राजा बहुत दिनों तक साम्राज्य फैलाएगा लेकिन जिस दिन किसी वानर के मारने से तू विकल होगी उसी दिन समझ लेना कि राक्षसों का संहार शुरू होने वाला है। मंचन में दिखाया गया कि देवताओं ने भगवान विष्णु से रक्षा की गुहार लगाई कि पृथ्वी पर रावण के अत्याचार बढ़ते ही जा रहे हैं। इस बीच भविष्यवाणी होती है कि तुम लोग डरो मत। हम तुम्हारे लिए मनुष्य का तन धारण करेंगे। अपने अंश समेत सूर्य वंश में अवतार लेकर पापी राक्षणों से मुक्ति दिलाएंगे। इस दौरान रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीतू केसरवानी, महामंत्री उपांशु केसरवानी, कोषाध्यक्ष सुधीर केसरवानी, मेला संयोजक सुभाष गुप्ता, सभासद शंकर लाल केसरवानी, संतोष सोनी, अमित वर्मा, अतिन केसरवानी, सहित नगर के तमाम सम्मानित लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें