रिमझिम फुहारों से सड़कों पर दिखा सन्नाटा

दोआबा में गुरुवार को रिमझिम बारिश का सिलसिला चलता रहा। बीच-बीच में कई दफा बारिश काफी तेज भी हुई। इसके चलते सड़कों में सन्नाटा भी दिखाई दिया। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हुई। वह छतरी एवं पन्नी...

हिन्दुस्तान टीम कौशाम्बीThu, 27 July 2017 11:30 PM
share Share

दोआबा में गुरुवार को रिमझिम बारिश का सिलसिला चलता रहा। बीच-बीच में कई दफा बारिश काफी तेज भी हुई। इसके चलते सड़कों में सन्नाटा भी दिखाई दिया। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हुई। वह छतरी एवं पन्नी ओढ़कर स्कूल जाने के लिए मजबूर हुए।सावन की शुरुआत से ही बारिश का सिलसिला प्रारम्भ हो गया था। झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खुशी से खिल गए। ठीकठाक बारिश होने से जिले में किसानों ने धान की रोपाई तकरीबन पूरी कर ली है। हालांकि यह पानी अब लोगों के लिए मुसीबत भी बनने लगा है। रिमझिम बारिश से कच्चे मकानों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है। नतीजतन गरीब परिवार के लोग खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। तमाम लोगों की गृहस्थी दबकर नष्ट हो गई है। गुरुवार को रात से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। दिन में भी कई दफा रुक-रुककर बारिश हुई। बारिश के चलते सड़कों पर सन्नाटा दिखाई दिया। स्कूली बच्चों को सुबह-सुबह बारिश में भीगते हुए स्कूल जाना पड़ा। कुछ बच्चे तो पन्नी या फिर छतरी ओढ़कर स्कूल गए। हालांकि स्कूलों में बच्चों की संख्या ज्यादा नहीं थी। इसके चलते दो घंटे बाद ज्यादातर स्कूल बंद हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें