Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsProperty Dispute Leads to Violent Attack in Pahadpur Village
मां-बेटे की पिटाई के मामले में रिपोर्ट दर्ज
Kausambi News - चरवा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में ऊषा देवी ने अपने चाचा सोहन के साथ संपत्ति विवाद के चलते पड़ोसी तूती द्वारा गाली-गलौज और बेटे शुभम की पिटाई की शिकायत की। हमलावरों ने बीच-बचाव करने पर पीड़िता को...
Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 27 April 2025 06:28 PM

चरवा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव की ऊषा देवी पुत्री राम अभिलाश ने बताया कि चाचा सोहन से पैतृक संपत्ति को लेकर उसका विवाद चल रहा है। पीड़िता की मानें तो 19 अप्रैल की शाम पड़ोसी तूती पुत्र छेद्दू पंडित चाचा के घर पर बैठकर गाली-गलौज कर रहा था। इसी बीच खेत से भूसा लेकर बेटा शुभम आ गया तो उसने उसे अपशब्द कहना शुरू कर दिया। विरोध करने पर पत्नी, पुत्री महोबा व बेटे प्रदीप के साथ मिलकर घर में घुसकर बेटे की पिटाई की। हमलावरों ने बीच-बचाव करने पहुंची पीड़िता को भी पीटा। पीड़िता की तहरीर पर शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।