Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsPrincipal Suspended for Alleged Sexual Harassment of Teacher at Mohammadabad Composite School

शिक्षिका का कार्यस्थल पर लैंगिंग उत्पीड़न, प्रधानाध्यापक निलंबित

Kausambi News - मोहम्मदाबाद कंपोजिट स्कूल के प्रधानाध्यापक अंशुमान सिंह को एक शिक्षिका के लैंगिंग उत्पीड़न के आरोप में बीएसए द्वारा निलंबित किया गया है। बीईओ की रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उन्हें सरसवां...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 18 Jan 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on

कार्यस्थल पर शिक्षिका का लैंगिंग उत्पीड़न करने के आरोप में घिरे मोहम्मदाबाद कंपोजिट स्कूल के प्रधानाध्यापक को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। बीईओ की रिपोर्ट मिलने के बाद उन्होंने यह कार्रवाई की है। साथ ही अब प्रकरण की जांच सिराथू की बीईओ को सौंप दी है। निलंबित हेडमास्टर को सरसवां ब्लॉक के भवनसुरी जूनियर स्कूल में संबद्ध किया गया है। नेवादा विकास खंड क्षेत्र के मोहम्मदाबाद कंपोजिट विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक अंशुमान सिंह पर एक शिक्षका ने कार्यस्थल पर लैंगिंग उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इसकी जांच नेवादा बीईओ से कराई। बीईओ की रिपोर्ट में बताया गया कि आरोप सही हैं। हेडमास्टर गांव वालों को स्कूल बुलाकर शिक्षिका पर आपत्तिजनक टिप्पणी कराते थे। वह शिक्षिका को परेशान करने के लिए स्कूल में शराबियों को भी बुलाते थे। इतना ही नहीं वित्तीय अनियमितता, अवकाश के दिनों में विद्यालय का सामान घर ले जाने का प्रयास करने, शिक्षण कार्य में रुचि नहीं लेने आदि का आरोप भी हेडमास्टर पर जांच रिपोर्ट में साबित हुआ। बीएसए कमलेंदु कुशवाहा ने बताया कि आरोपी हेडमास्टर को शुक्रवार को निलंबित करते हुए सरसवां ब्लॉक के भवनसुरी जूनियर स्कूल में संबद्ध कर दिया है। प्रकरण की जांच सिराथू बीडीओ डॉ. प्रज्ञा सिंह को सौंपी गई है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें