Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीPrincipal son threatening Kotedar for demanding outstanding money

बकाया रुपये मांगने पर प्रधान पुत्र कोटेदार को दे रहा धमकी

सरायअकिल के किशुनपुर अम्बारी गांव में बकाया रुपये मांगने पर प्रधान पुत्र कोटेदार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। शुक्रवार को पीड़ित कोटेदार ने मामले की शिकायत सीओ से करते हुए न्याय की गुहार लगाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीFri, 25 Sep 2020 11:14 PM
share Share

सरायअकिल के किशुनपुर अम्बारी गांव में बकाया रुपये मांगने पर प्रधान पुत्र कोटेदार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। शुक्रवार को पीड़ित कोटेदार ने मामले की शिकायत सीओ से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

नेवादा विकास खण्ड के किशुनपुर अम्बारी गांव के परवेज अहमद कोटदार हैं। परवेज के अनुसार जनवरी 2019 में उनसे प्रधान पुत्र ने दो लाख रुपया उधार लिया था। एक साल के बाद भी रुपया वापस न करने पर कोटेदार ने प्रधान पुत्र से रुपयों की मांग की। आरोप है कि इसी बात से खुन्नस खाकर प्रधान पुत्र कोटे के संबंध में फर्जी शिकायत करने लगा। कई बार विभागीय जांच भी उसने कराई। अब बकाया रुपया मांगने पर वह अवैध रायफल और पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देता है। पीड़ित कोटेदार ने शुक्रवार को मामले की शिकायत सीओ से करते हुए न्याय की गुहार लगाई। सीओ केजी सिंह ने एसओ सरायअकिल को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें