24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारी जोरों पर
Kausambi News - नगर पंचायत करारी में 26 नवंबर से शुरू होने वाले चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारी जोरों पर है। पहले दिन कलश यात्रा में सैकड़ों कन्याएं भाग लेंगी। महायज्ञ के दौरान भारतीय संस्कृति से...
नगर पंचायत करारी में चार दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की तैयारियां जोरों पर चल रही है। धार्मिक आयोजन का शुभारंभ 26 नवंबर को कलश यात्रा के साथ होगा। जिला समन्वयक घनश्याम चौबे ने बताया कि पहले दिन कलश यात्रा में सैकड़ों कन्याएं सिर पर कलश लेकर नगर का भ्रमण करेंगी। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से आए यज्ञाचार्य और प्रवाचक-प्रवाचिकाएं उपस्थित हो चुके हैं। महायज्ञ के दौरान युवाओं को भारतीय सभ्यता और संस्कृति से जोड़ने के लिए प्रेरणा-सत्र का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें शांतिकुंज हरिद्वार से आए विद्वान वक्ता भाग लेंगे। यज्ञ के दौरान ध्यान-साधना, प्रज्ञा-यज्ञ, उपनयन, मुंडन और नामकरण जैसे संस्कारों का भी आयोजन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।