Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीPradhan 39 s house was demolished by soldiers posted in Pulwama

पुलवामा में तैनात फौजी का मकान प्रधान ने गिरवाया

कड़ा धाम के सुल्तानपुर कसार के एक फौजी का मकान प्रधान ने जेसीबी से गिरवा...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 19 Feb 2020 12:33 AM
share Share

कड़ा धाम के सुल्तानपुर कसार के एक फौजी का मकान प्रधान ने जेसीबी से गिरवा दिया। फौजी व उसके परिजन इसकी लगातार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है। कार्रवाई न होने पर फौजी व उसके परिजनों ने मंगलवार को प्रेस वार्ता करके पूरे मामले की जानकारी दी।

सुल्तानपुर कसार निवासी शत्रुघ्न शर्मा एसएसबी में है और इन दिनों वह जम्मू कश्मीर में पुलवामा बार्डर पर तैनात है। शत्रुघ्न शर्मा ने मंगलवार को अपने पिता राम प्रताप के साथ प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि उनका पैतृक मकान गांव में है। वह इस मकान का दोबारा निर्माण करा रहे थे। आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान ने जेसीबी से उनका मकान गिरा दिया। वह इसकी लगातार अधिकारियों को सूचना देते रहे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि उनके परिजनों को लगातार धमकी भी दी जा रही है। इतना ही नहीं उनके खिलाफ फर्जी तरीके से लूट का मामला भी दर्ज करवा दिया गया। फौजी ने प्रेस वार्ता करके मांग की है कि उनको इंसाफ दिलाया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें