निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारी करेंगे कार्य बहिष्कार
Kausambi News - पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में मंगलवार से बिजली कर्मचारी कार्य का बहिष्कार करेंगे। एनसीसीओईईई की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार पांच अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मियों...
पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में मंगलवार से बिजली कर्मचारी कार्य का बहिष्कार करेंगे। एनसीसीओईईई की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार पांच अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मियों का पूरे दिन का कार्य बहिष्कार प्रारम्भ होगा।
संघर्ष समिति के संयोजक मुरलीधर ने बताया कि देश के सभी प्रांतों के पंद्रह लाख बिजली कर्मी विरोध प्रदर्शन कर सभाएं करेंगे। एनसीसीओईईई ने निर्णय लिया है कि यदि उत्त्र प्रदेश के बिजली कर्मियों को गिरफ्तार और दमन किया गया तो देश के सभी प्रदेशों के बिजली कर्मी मूकदर्शक नहीं रहेंगे। उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मियों के समर्थन में राष्ट्रव्यापी आंदोलन किया जाएगा। निजीकरण हो जाने पर निजी कंपनी मुनाफे के लिए काम करेगी। बिजली कर्मचारियों और अभियंताओं की राष्ट्रीय समन्वय समिति नेशनल कोआड्रिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इम्प्लाइज एंड इंजीनियर्स की 27 सितम्बर को हुई ऑनलाइन बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में चल रहे संघर्ष में उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मचारियों के साथ देश के सभी राज्यों के 15 लाख कर्मचारी पूरी एकजुटता से उनके साथ हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।