लाइनमैन का काटा गया हाथ, एसएसओ पर मुकदमा
Kausambi News - कमालपुर विद्युत उपकेंद्र के एसएसओ के खिलाफ सैनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। शट डाउन के दौरान बिजली आपूर्ति चालू करने से संविदा लाइनमैन झुलस गया, जिसके कारण उसका हाथ काटना पड़ा। डॉक्टरों का कहना है...
शट डाउन के बावजूद बिजली आपूर्ति चालू करने वाले कमालपुर विद्युत उपकेंद्र के एसएसओ के खिलाफ सैनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं, इसकी वजह से करंट की चपेट में आकर झुलसे संविदा लाइनमैन का डॉक्टरों को हाथ काटना पड़ा है। अब भी उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस जांच के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है। कड़ा धाम के सुभाष चंद्र बोस नगर मोहल्ले की पूजा साहू ने बताया कि उसके पति होरीलाल कमालपुर विद्युत उपकेंद्र में संविदा लाइनमैन हैं। 12 जनवरी को वह एसडीओ और जेई की निगरानी में शट डाउन लेकर परास फीडर की लाइन ठीक कर रहे थे। इस दौरान पॉवर हाउस में तैनात एसएसओ ऋषिकेस यादव निवासी अंबाई बुजुर्ग थाना कड़ा धाम ने बिना शट डाउन वापस हुए ही जानबूझकर आपूर्ति चालू कर दी थी। जिसके चलते 11 हजार वोल्ट का करंट लगने से पति झुलस गए थे। पीड़िता की मानें तो प्रयागराज के निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने उसके पति का एक हाथ काट दिया है। अब भी डॉक्टरों की ओर से यही कहा जा रहा है कि हालत खतरे से बाहर नहीं है। इसे लेकर पूरा पीड़ित परिवार परेशान है। इस संबंध में सैनी इंस्पेक्टर बृजेश करवरिया का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।