Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीPolice Seize Illegal Fireworks Warehouse in Pipri Arrest Owner

अवैध पटाखा गोदाम से चार बोरी बारूद बरामद

पिपरी पुलिस ने मंगलवार को अवैध पटाखा गोदाम से भारी मात्रा में बारूद और निर्मित पटाखे बरामद किए। गोदाम के मालिक नौशाद अली को गिरफ्तार किया गया। यह गोदाम मनौरी बाजार में पब्लिक इंटर कॉलेज के पीछे...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 8 Oct 2024 10:04 PM
share Share

पिपरी पुलिस ने मंगलवार की शाम अवैध पटाखा गोदाम से भारी मात्रा में बारूद बरामद किया। मौके से निर्मित व अर्धनिर्मित पटाखे भी बरामद करने का दावा किया गया है। गोदाम के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पिपरी थानाध्यक्ष बलराम सिंह ने मंगलवार की शाम मुखबिर की सूचना पर मनौरी बाजार में छापामारी की। वहां पब्लिक इंटर कॉलेज के पीछे अवैध तरीके से पटाखा गोदाम संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने मौके से चार बोरी बारूद, 20 बोरी कोयला, 35 बोरियों में भरे हुए निर्मित व अर्ध निर्मित पटाखे बरामद किए। गोदाम मालिक नौशाद अली पुत्र निजामउउद्दीन निवासी मनौरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि लिखापढ़ी कर दी गई है। बुधवार को उसका चालान किया जाएगा। गोदाम मालिक के पास पटाखा फैक्टरी अथवा गोदाम का लाइसेंस नहीं था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें