वध को जा रहे 25 मवेशी बरामद, कंटेनर चालक बंदी
शुक्रवार रात सैनी थाने की पुलिस ने वाराणसी से उन्नाव ले जाए जा रहे 25 मवेशियों को बरामद किया। कंटेनर चालक वसीम को गिरफ्तार किया गया। मवेशियों की आवाज सुनकर पुलिस को सूचना मिली थी। पुलिस अब तस्करों की...
तस्करी कर वाराणसी से उन्नाव ले जाए जा रहे 25 मवेशी शुक्रवार रात सैनी थाने की पुलिस ने बरामद कर लिए। पुलिस ने कंटेनर चालक को भी गिरफ्तार करने का दावा किया है। चालक से पूछताछ के बाद तस्करों की तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। वाराणसी से मवेशियों को लादकर उन्नाव जा रहा कंटेनर शुक्रवार रात सैनी थाना क्षेत्र में हाईवे पर गुलामीपुर गांव के समीप बिगड़ गया था। चालक वसीम पुत्र बकतावर निवासी अल्लापुर डेरा थाना मंडेर जिला मुरादाबाद अपने से ही गड़बड़ी ठीक कर रहा था। तभी कंटेनर के भीतर से मवेशियों की आवाज सुनकर किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही सैनी इंस्पेक्टर जयचंद्र शर्मा मौके पर पहुंच गए। उन्होंने मवेशियों से संबंधित जानकारी मांगी तो चालक बगले झांकने लगा। इस पर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी लिए जाने पर कंटेनर के भीतर से 25 भैंस बरामद हुई। बरामद मवेशियों को क्षेत्रीय किसानों के हवाले कर दिया गया। लिखापढ़ी कर चालक का चालान कर दिया गया है। इंस्पेक्टर का कहना है कि पशु तस्करों की भी गिरफ्तारी की जाएगी। इसके लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।