Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsPolice Rescue 17 Buffaloes from Traffickers in Manjhnapur

सत्रह भैसों के साथ पशु तस्कर गिरफ्तार

Kausambi News - मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने सोमवार रात एक डीसीएम से 17 भैंसों को बरामद किया, जिन्हें पशु तस्कर फतेहपुर ले जा रहे थे। पुलिस ने चालक और खलासी के खिलाफ केस दर्ज कर मवेशियों को स्थानीय लोगों को सौंप दिया। एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीTue, 6 May 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
सत्रह भैसों के साथ पशु तस्कर गिरफ्तार

मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने सोमवार की रात को एक डीसीएम से 17 भैंसों को बरामद किया। मवेशियों को ठूंस कर पशु तस्कर फतेहपुर लेकर जा रहे थे। पकड़े गए चालक व खलासी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर मवेशियों को स्थानीय लोगों को हवाले कर दिया है। मंझनपुर कोतवाली के एसआई शशिकांत मिश्र सोमवार की रात को गश्त पर थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि राजापुर की ओर से एक डीसीएम में अमानवीय तरीके से भैसों को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने टेवा चौकी के समीप वाहनों की जांच शुरू कर दी।

टेवा चौकी के समीप एक डीसीएम देर रात रुकी तो उसकी तलाशी ली गई। डीसीएम से 17 भैंसें बरामद हुई। एक मवेशी के मुंह से झाग निकल रहा था। उसकी हालत खराब थी। पुलिस ने चालक मो. मारुफ व मो. अहमद निवासीगण हथिगवा, फतेहपुर को गिरफ्तार किया है। बरामद मवेशियों को स्थानीय लोगों को सुपुर्द कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें