सत्रह भैसों के साथ पशु तस्कर गिरफ्तार
Kausambi News - मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने सोमवार रात एक डीसीएम से 17 भैंसों को बरामद किया, जिन्हें पशु तस्कर फतेहपुर ले जा रहे थे। पुलिस ने चालक और खलासी के खिलाफ केस दर्ज कर मवेशियों को स्थानीय लोगों को सौंप दिया। एक...

मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने सोमवार की रात को एक डीसीएम से 17 भैंसों को बरामद किया। मवेशियों को ठूंस कर पशु तस्कर फतेहपुर लेकर जा रहे थे। पकड़े गए चालक व खलासी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर मवेशियों को स्थानीय लोगों को हवाले कर दिया है। मंझनपुर कोतवाली के एसआई शशिकांत मिश्र सोमवार की रात को गश्त पर थे। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि राजापुर की ओर से एक डीसीएम में अमानवीय तरीके से भैसों को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने टेवा चौकी के समीप वाहनों की जांच शुरू कर दी।
टेवा चौकी के समीप एक डीसीएम देर रात रुकी तो उसकी तलाशी ली गई। डीसीएम से 17 भैंसें बरामद हुई। एक मवेशी के मुंह से झाग निकल रहा था। उसकी हालत खराब थी। पुलिस ने चालक मो. मारुफ व मो. अहमद निवासीगण हथिगवा, फतेहपुर को गिरफ्तार किया है। बरामद मवेशियों को स्थानीय लोगों को सुपुर्द कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।