नए साल पर 13 लोगों से शांति भंग की आशंका, चालान
Kausambi News - नूतन वर्ष पर मंझनपुर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अलर्ट रही। 13 लोगों को शांतिभंग की आशंका में गिरफ्तार किया गया और उनका चालान किया गया। एसपी ने निर्देश दिया कि अमन में खलल डालने वालों के...
मंझनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नूतन वर्ष पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिले भर की पुलिस अलर्ट रही। अलग-अलग क्षेत्रों के 13 लोगों से शांतिभंग की आशंका हुई तो गिरफ्तार कर निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए उनका चालान कर दिया गया।
एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने थानेदारों से साफ कह रखा था कि नए साल पर अमन में खलल डालने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाए। उन्होंने लापरवाही करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी। यही वजह रही कि जिले की पुलिस आंख-कान खोले रही। शांति भंग करने की आशंका होने पर मंझनपुर पुलिस ने तीन, करारी पुलिस ने एक, सरायअकिल पुलिस ने तीन, चरवा, संदीपन घाट और कड़ा धाम थाना पुलिस ने दो-दो लोगों को निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए चालान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।