Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsPolice Officer Delays Character Certificate for Woman Complaint Filed Online

चरित्र प्रमाण पत्र में रिपोर्ट नहीं लगा रहे हल्का प्रभारी, शिकायत

Kausambi News - कौशाम्बी में एक हल्का सिपाही ने चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने वाली महिला को दौड़ा दिया। 20 दिन बीत जाने के बाद भी रिपोर्ट नहीं लगाई गई, जिससे महिला को प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSun, 23 Feb 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on
चरित्र प्रमाण पत्र में रिपोर्ट नहीं लगा रहे हल्का प्रभारी, शिकायत

कौशाम्बी थाना कोतवाली में तैनात एक हल्का सिपाही चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने वाली महिला को दौड़ा रहा है। 20 दिन बीत जाने के बाद भी उसने रिपोर्ट नहीं लगाया है। इससे महिला को चरित्र प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा है। मामले की शिकायत पीड़िता ने जनसुवाई के माध्यम से ऑनलाइन किया है। कौशाम्बी कोतवाली के नैनुआ सलेमपुर निवासी सुधा देवी पत्नी मनोज कुमार मिश्र ने अपना चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एसपी ऑफिस में चार फरवरी को आवेदन किया था। आवेदन करने के बाद सात फरवरी को थाने से फोन कर उसे बुलाया गया। समस्त कागज लेकर महिला थाने पहुंची और हेड मुहर्रिर से मिली। कागजात लेकर हेड मुहर्रिर ने कहा कि हल्का प्रभारी से जांच करवाकर 15 फरवरी तक प्रमाण पत्र मुहैया करा दिया जायेगा। 20 दिन बीत जाने के बाद भी हल्का प्रभारी रामबाबू द्वारा रिपोर्ट नहीं लगाई गई। थाने का चक्कर काटते-काटते थकी हारी महिला ने जन सुनवाई के माध्यम से हल्का प्रभारी रामबाबू की शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें