पुलिस स्मृति दिवस पर शहादत को नमन
पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन सोमवार को टेवां पुलिस लाइन में हुआ। इस अवसर पर एसपी सहित अन्य अफसरों ने शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी। जवानों को सेवा और सहायता की शपथ दिलाई गई। 21 अक्टूबर 1959 को...
पैरामिलिट्री व पुलिस के शहीद जवानों की स्मृति में मनाए जाने वाले पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन सोमवार को टेवां स्थित पुलिस लाइन में किया गया। इस मौके पर एसपी समेत अन्य अफसरों ने शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। जवानों को लोगों की सेवा व सहायता करने की शपथ दिलाई गई। 21 अक्तूबर 1959 को देश की उत्तरी सीमा लद्दाख के दुरूह क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 10 जवानों को धोखे से मार दिया गया था। इन्हीं वीर जवानों को प्रत्येक वर्ष 21 अक्तूबर को देश याद करता है। सोमवार को स्मृति दिवस पर सुबह पुलिस लाइन में शहीद स्मारक स्थल पर एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने श्रद्धा सुमन अर्पित कया। इसके बाद एसपी ने पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रेषित संदेश एवं गत वर्ष उत्तर-प्रदेश पुलिस के दो शहीद जवानों के कर्तव्य का विवरण पढ़कर सुनाया। सम्मान गार्द द्वारा बिगुल ध्वनि के साथ शोक परेड आयोजित करते हुए सलामी दी गई। शहीदों को दो मिनट मौन रहकर नमन किया गया। इस मौके पर शहीद पुलिस कर्मियों के पारिवारिकजनों को अंगवस्त्र भेंट कर संवेदना प्रकट की गई। एएसपी राजेश कुमार सिंह, सीओ लाइन अभिषेक सिंह, सीओ सिराथू अवधेश कुमार विश्वकर्मा, सीओ चायल मनोज कुमार रघुवंशी, प्रतिसार निरीक्षक आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।