टाइनी शाखा में लूट की अफवाह पर हलाकान हुई पुलिस
Kausambi News - भरवारी की टाइनी शाखा में बुधवार को लूट की झूठी सूचना पर पुलिस ने घंटों जांच की। दरअसल, यह विवाद दो पक्षों के बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर था। शाखा संचालक ने यूपी-112 को झूठी सूचना दी थी। पुलिस ने...
भरवारी, हिन्दुस्तान संवाद। भरवारी स्थित टाइनी शाखा में लूट की सूचना पर बुधवार को पुलिस घंटों हलाकान हुई। जांच में पता चला कि दो पक्षों के बीच रुपयों के लेनदेन का विवाद था। टाइनी शाखा संचालक ने यूपी-112 कंट्रोल रूम को झूठी सूचना दी थी। दोनों पक्षों को पुलिस ने हिदायत देकर छोड़ दिया है। किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
कोखराज थाना क्षेत्र के असवां गांव निवासी उमाकांत उर्फ राजू पाल पुत्र बैजनाथ ने मेहता रोड भरवारी में भवंस मेहता स्कूल के पास बड़ौदा ग्रामीण बैंक की टाइनी शाखा खोल रखी है। बुधवार की सुबह वह शाखा पहुंचा, तभी रुपयों के लेनदेन को लेकर शाखा के पास रहने वाले दिनेश कुमार पुत्र सूरज पाल प्रजापति से विवाद शुरू हो गया। कहासुनी के साथ मारपीट भी हुई। इस दौरान टाइनी शाखा संचालक ने यूपी-112 कंट्रोल रूम को फोन कर डेढ़ लाख रुपये की लूट की सूचना दे दी। सूचना प्रसारित होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। भरवारी चौकी इंचार्ज अभिषेक गुप्ता यूपी-112 पुलिस के साथ आननफानन मौके पर पहुंचे। पुलिस दोनों पक्षों को चौकी ले गई। वहां करीब दो घंटे तक की गई माथापच्ची के बाद साफ हुआ कि लूट नहीं, रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद था। चौकी प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों को दोबारा इस तरह की हरकत नहीं करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।