Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कौशाम्बीPolice Awareness Campaign for Girls Mission Shakti Phase 5 at Dr B R Ambedkar Inter College

महिलाएं हर मुसबीत का डट कर करें सामना

पइंसा पुलिस ने मिशन शक्ति फेज 5 अभियान के तहत डॉ. भीमराव आंबेडकर इंटर कॉलेज में छात्राओं को सुरक्षा और स्वावलंबन के प्रति जागरूक किया। पुलिस अधिकारियों ने छात्राओं को अपनी समस्याएं साझा करने और साइबर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 20 Nov 2024 04:15 PM
share Share

पइंसा पुलिस ने मिशन शक्ति फेज 5 अभियान के तहत कैमा स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर इंटर कॉलेज में छात्राओं को जागरूक किया। इस दौरान बताया गया कि महिलाएं हर मुसबीत का डट कर सामना कर सकती हैं। इसके लिए उन्हें कुछ ठोस कदमों को उठाते हुए सजग रहने की जरूरत है। पइंसा थाना क्षेत्र के कैमा गांव स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज मे बुधवार को मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में पइंसा थाने के उपनिरीक्षक शैलेंद्र पांडेय, लोकेश शर्मा, अश्विनी सिंह व महिला कांस्टेबल चंदा यादव, पूनम यादव ने स्कूल की शिक्षको और छात्राओं को मिशन शक्ति एवं एंटी रोमियो टीम अभियान के तहत बालिकाओं को सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी। बताया कि लगातार स्कूली छात्राओं के साथ हो रहे अत्याचारों, छेड़छाड़ के मामलों के मद्देनजर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जगह-जगह जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। बताया गया कि बालिकाओं की सुरक्षा, स्वावलंबन और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए चौपाल आयोजित कर मिशन शक्ति कक्ष में महिलाओं को बिना डरे अपनी शिकायत करने के प्रति जागरूक किया गया। कहा कि महिला पुलिस को अपनी दोस्त बनाए और हर समस्या को बताये। साइबर अपराधों के बारे में भी छात्राओं को बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति धोखाधड़ी का शिकार हो जाए तो इसकी सूचना जारी हेल्पलाइन नंबर 1930, 112, 1090, 1098, 1076, 102, 108 पर तत्काल दें। तत्काल सूचना मिलने पर समय रहते कार्रवाई की जा सकेगी। कार्यक्रम में स्कूल की छात्राएं प्रिया दिवाकर, अंशिका यादव, आंचल यादव, पारुल देवी, ज्योति सरोज, गुड़िया देवी आदि छात्राएं व शिक्षक मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें