दोस्ताना संबंध के शक पर युवक-युवती की पिटाई में दो बंदी
Kausambi News - मंगौरा तैयबपुर में दोस्ताना संबंधों के शक पर युवक-युवती की पिटाई के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। युवती लक्ष्मी सरोज ने बताया कि रात को उसके चाचा और अन्य लोगों ने उसे और लवलेश को...

दोस्ताना संबंधों के शक पर करारी के मंगौरा तैयबपुर निवासी युवक व युवती की पिटाई किए जाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। लिखापढ़ी कर उनका चालान कर दिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस ने बंधक बनाकर पीटे जाने की बात को सिरे से खारिज किया है। युवती की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में भी इसका जिक्र नहीं है। मंगौरा तैयबपुर गांव की 19 वर्षीय लक्ष्मी सरोज पुत्री रामनरेश ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब आठ बजे खाने के बाद वह छत पर सोने चली गई। इसी दौरान चाचा दिनेश, मुकेश, अनिल, छोटू, भाई सावंत, गुड्डू व प्रहलाद पहुंचे और गांव के ही लवलेश से दोस्ताना संबंध रखने का आरोप लगाकर गाली-गलौज करते हुए पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच लवलेश भी रास्ते से गुजर रहा था। हमलावरों ने पकड़कर उसको भी पीटा। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह युवक-युवती की जान बचाई। शनिवार की सुबह युवती की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। अफवाह रही कि दोनों की बिजली के खंभे में बांधकर पिटाई की गई है। हालांकि, दर्ज कराए गए मुकदमे में युवती ने कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं किया है। करारी इंस्पेक्टर विनीत सिंह का कहना है कि आरोपी सावंत व गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है। बंधक बनाकर पीटे जाने की बात असत्य है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।