हवाला के तीन करोड़ लूटने का आरोपी इनामी बदमाश बंदी
Kausambi News - कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढ़ा गांव में 2022 में कार सवारों से तीन करोड़ रुपये की लूट करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया। गुजरात से पकड़े जाने के बाद उसे कौशाम्बी लाया गया। अब तक इस मामले में...
कोखराज थाना क्षेत्र के ककोढ़ा गांव के समीप वर्ष 2022 में कार सवारों से हवाला के तीन करोड़ रुपये लूटने के आरोपी इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गुजरात से पकड़ने के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर मंगलवार को कौशाम्बी लाया गया। लिखापढ़ी कर उसका चालान किया गया। इस घटना में अब तक सात आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। ककोढ़ा गांव के समीप एक अक्तूबर 2022 की रात जिस कार से करोड़ों रुपये लूटे गए थे, उसमें कैश बाक्स तक बना था। कार को मोडीफाई कर रुपये छिपाने की जगह बनाई गई थी। तत्कालीन एसपी हेमराज मीणा ने दावा किया था कि लूटी गई रकम लूट की है। कार सवार पिंटू और बाबा गुजरात के रहने वाले बताए गए थे। तत्कालीन एसपी ने यह भी साफ किया था कि इतनी मोटी रकम गुजरात से वाराणसी लाई गई थी। इसके बाद कार से दिल्ली ले जाई जा रही थी। मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले में पुलिस छह बदमाशों को पहले ही जेल भेज चुकी है। घटना में शामिल गुजरात प्रांत के पाटन जिले के चांदसमाह थाना क्षेत्र के कंबोई गांव निवासी कीर्ति सिंह पुत्र महेंद्र सिंह फरार चल रहा था। एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। गिरफ्तारी के लिए कोखराज थाने की टीम गठित की गई थी। इसी टीम ने गुजरात से इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।