देशभक्ति की रसधारा से मुशायरे में शायरों ने भरा जोश
Kausambi News - करारी में शनिवार को निर्बल विकास एवं उत्थान समिति और यूपी उर्दू अकादमी लखनऊ ने शहीदों के नाम पर मुशायरा आयोजित किया। शायरों ने अपने काव्य पाठ से श्रोताओं का दिल जीता। इस कार्यक्रम में कई न्यायिक...
करारी में शनिवार को निर्बल विकास एवं उत्थान समिति एवं यूपी उर्दू अकादमी लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में मुशायरे का आयोजन किया गया। मुशायरे को एक शहीदों का नाम दिया गया था। इसका संचालन शफकत अब्बास पाशा व एमए अंसारी ने किया। डॉ. नायाब बलयावी ने अपने शायराना अंदाज में पढ़ा की-लहू का एक एक कतरा इस पर कर देंगे कुर्बान ,न टूट सकेगा हिंदुस्तान - न टूट सकेगा हिन्दुस्तान। मिस्बाह इलाहाबादी ने अपने शायरा अंन्दाज में पढा की ''फिर महकने लगे अब करारी के दर, तेरे दर पर सभी के कदम आ गए''। कन्वेनर सैय्यद आफताब मेहदी द्वारा चौधरी के हाता संभाग में मुशायरा संम्पन्न कराया गया। शायरों में डॉ० नायाब बलयावी ,वंन्दना शुक्ला ,डॉ० नीलिमा मिश्रा, फरमूद इलाहाबादी ,राधा शुक्ला ,हैदर कोरालवी ,शहनशाह सोनवी ,मकदूम फूलपुरी, मिस्बाह इलाहाबादी ,मोहम्मद ज़फर इलाहाबादी ,नाज़ इलाहाबादी आदि ने अपने कलामो से श्रोताओं का दिल जीत लिया। मुशायरा में उपस्थित न्यायिक अधिकारी राकेश कुमार पंचम,जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर, नगर पालिका अध्यक्ष मंझनपुर वीरेंद्र फौजी, करारी चेयरमैन शमशाद अहमद, संजय जायसवाल, सज्जाद मेंहदी, मोहम्मद इमरान रिजवी आदि लोग रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।