कबूतरबाज निकले गुरुजी, युवक को ठगा

करारी इलाके के एक बेरोजगार युवक को झांसे में लेकर कबूतरबाज गुरुजी ने ठग लिया। सालभर पहले नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये ऐंठ लिया था। नौकरी नहीं मिलने पर युवक ने रकम वापस मांगी तो उसे जान से...

हिन्दुस्तान टीम कौशाम्बीTue, 8 Jan 2019 10:25 PM
share Share

करारी इलाके के एक बेरोजगार युवक को झांसे में लेकर कबूतरबाज गुरुजी ने ठग लिया। सालभर पहले नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये ऐंठ लिया था। नौकरी नहीं मिलने पर युवक ने रकम वापस मांगी तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। मंगलवार को मंझनपुर पहुंचे भुक्तभोगी ने पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की। एसपी ने मंझनपुर कोतवाल को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।करारी थाना क्षेत्र के अवाना आलमपुर गांव निवासी जय सिंह पुत्र शारदा प्रसाद ने बताया कि परिषदीय स्कूल भैला में तैनात एक शिक्षक ने उसे गुमराह करते हुए नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद एक लाख रुपये ले लिया। सालभर बीतने के बाद जब नौकरी नहीं मिली तो युवक ने कबूतरबाज गुरुजी से रकम वापस करने को कहा। इस पर पहले गुरुजी इधर-उधर टरकाते रहे। पखवारेभर पहले उसने दोबारा रकम वापस मांगी तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। कहाकि दोबारा पैसा वापस मांगा तो अंजाम ठीक नहीं होगा। कबूतरबाज गुरुजी की धमकी से सहमा युवक मंगलवार को मंझनपुर पहुंचा और मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। एसपी प्रदीप गुप्ता ने मंझनपुर कोतवाल को प्रकरण की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है। उधर आरोपी गुरुजी ने ऐसे किसी भी लेनदेन को सिरे से खारिज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें