बाहर से आए लोग पहले कराएं स्वास्थ्य परीक्षण

कड़ा ब्लाक क्षेत्र के सौंरई बुजुर्ग गांव में बुधवार को कड़ाधाम थानाध्यक्ष राधेश्याम वर्मा ने स्वास्थ्य कर्मियों समेत ग्राम प्रधान और बीडीसी के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति बाहर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीWed, 3 June 2020 07:14 PM
share Share

कड़ा ब्लाक क्षेत्र के सौंरई बुजुर्ग गांव में बुधवार को कड़ाधाम थानाध्यक्ष राधेश्याम वर्मा ने स्वास्थ्य कर्मियों समेत ग्राम प्रधान और बीडीसी के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति बाहर से आया है और वह शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए घर में नहीं रह रहा है तो इसकी शिकायत पुलिस से करें। पुलिस ऐसे लोगों को चिंहित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। साथ ही कहा कि अब भी जो लोग बाहर से आएं, उनका प्राथमिकता पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी और जागरूकता बहुत ही जरूरी है। बैठक में प्रधान प्रतिनिधि राजेंद्र प्रसाद, ब्रह्मानंद, कोटेदार सुनील समेत आशा बहुएं शामिल रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें