Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsPeaceful Conclusion of Constable Recruitment Exam in District Strict Measures Ensured Fairness

आखिरी दिन 2931 ने छोड़ दिया इम्तेहान

Kausambi News - जिले के 11 केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। कुल 4317 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 2931 ने छोड़ी। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत तलाशी ली गई। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीSat, 31 Aug 2024 09:56 PM
share Share
Follow Us on

जिले के 11 केंद्रों पर शनिवार को आखिरी दिन भी शांतिपूर्ण तरीके से सिपाही भर्ती परीक्षा संपन्न हो गई। किसी भी केंद्र से नकलची अथवा मुन्ना भाई के पकड़े जाने की खबर नहीं मिली। सभी सेंटरों पर दोनों पालियों में कुल 4317 अभ्यर्थियों ने इम्तेहान दिया। जबकि 2931 ने परीक्षा छोड़ दी। पहली पाली में हुई आरक्षी (नागरिक पुलिस) भर्ती परीक्षा के लिए 3624 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें 57.09 फसदी यानी 2101 ने परीक्षा दी। 42.03 प्रतिशत अर्थात 1523 ने इम्तेहान छोड़ दिया। इसी तरह दूसरी पाली की परीक्षा के लिए भी इतने ही अभ्यर्थियों का पंजीयन हुआ था। 2216 (61.15%) अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। (38.85%) 1408 अभ्यर्थी केंद्रों तक नहीं पहुंचे। दोनों पालियों की परीक्षा के दौरान डीएम और एसपी सहित सभी अधिकारी भ्रमणशील रहे। अधिकारियों ने केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था देखने के साथ कंट्रोल रूम का भी मुआयना किया। पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि सभी 11 केंद्रों पर सकुशल परीक्षा संपन्न हुई। कहीं से किसी तरह की कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं है।

चोट पर लगा बैंडेज तक निकलवाया

आरक्षी भर्ती परीक्षा के आखिरी दिन भी केंद्रों पर सख्ती दिखी। परीक्षार्थियों का जूता, मोजा उतरवाने के साथ महिला अभ्यर्थियों का जूड़ा खुलवाकर जांच की गई। इतना ही नहीं हेयरबैंड और आस्तीन तक की बारीकी से तलाशी ली गई। चोट पर लगा बैंडेज भी निकलवाकर देखा गया कि कहीं उसमें चिट तो नहीं है।

अधिकारियों ने ली राहत की सांस

सबकुछ अच्छे से निपटने के बाद परीक्षा के आखिरी दिन किसी तरह की कोई गड़बड़ नहीं हो, इसे लेकर अधिकारी चौकन्ना रहे। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी और पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रथम पाली में एसएवी इंटर कॉलेज सैनी, मान सिंह इंटर कॉलेज अलीपुरजीता का भ्रमण कर जायजा लिया। दूसरी पाली की परीक्षा भी शांतिपूर्ण तरीके से निपटने के बाद राहत की सांस ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें